दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम "Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani" है.

PUSHPENDER KUMAR
Oct 23, 2023

जितने में एक पानी की बोलत मिलती है उतने में दिल्ली एनसीआर में आराम से फ्लेट मिल जाएगा.

इस पानी की एक बोतल में 750ml पानी होता है, जिसकी कीमत लगभग $60,000 (44 लाख रुपये) होती है.

इस पानी की बोतल सोने से बनी होती है और इसमें 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलता है.

इस पानी की बोतल का डिजाइन Fernando Altamirano ने तैयार किया था और यह लेदर पैकेजिंग के साथ आती है.

इस ब्रांड की पानी की कई अन्य बोतलें भी होती हैं, जिनकी कीमत $285 से शुरू होती है.

पानी मनुष्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे शरीर का 70% हिस्सा पानी से बना होता है.

इसका स्वाद बहुत साफ होता है और यह सुलभ खनिजों से भरपूर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story