Koyal Facts: कोयल 12 से 20 देती है अंडे, जानें रोचक तथ्य और जानकारी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 25, 2023

जापान

जापान में Kak-ko और भारत में कोयल.

फ्रांस में Coucou

फ्रांस में Coucou, हॉलैंड में Koekoek, जर्मनी में Kuckuk, रूस में Kukush-ka.

अलग अलग देश

दुनिया के अलग अलग देशों में कोयल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

झारखंड

झारखंड की राजकीय पक्षी कोयल है.

इसका अविष्कार

इसका अविष्कार सन् 1730 में Franz Anton Ketterer ने किया था.

कोयल की आवाज

कोयल की आवाज निकालने वाली एक घड़ी भी है जिसे Cuckoo Clock कहा जाता है.

अफ्रीका

कोयल ज्यादातर एशिया और अफ्रीका में पाई जाती है. मादा कोयल 12 से 20 अंडे देती है.

घोंसले खुद नहीं बनाती

कोयल अपना घोंसले खुद नहीं बनाती है. कोयल कीट पतंगों को खाना ज्यादा पसंद करती है.

VIEW ALL

Read Next Story