Ekadashi Niyam: एकादशी में चावल खाना क्यों है वर्जित, जानें वजह

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 04, 2023

Ekadashi

एकादशी के दिन जो भी व्यक्ति व्रत और उपवास करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

Ekadashi Niyam

वहीं शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ खास नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है.

Chawal Khana

एकादशी नियमों के अनुसार इस दिन चावल खाने की मनाही होती है.

Vishnu Puja

कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति चावल का सेवन करता है उसे विष्णु पूजन का पूर्ण फल नहीं मिलता और पाप का भागी बनता है.

Prachin Katha

एक कथा के अनुसार प्राचीन काल में महर्षि मेधा ने एक बार यज्ञ में आए हुए एक भिखारी का अपमान कर दिया, जिसकी वजह से माता दुर्गा अत्यंत नाराज हो गईं.

Maharshi Medha

माता को मनाने और प्रायश्चित के लिए महर्षि मेधा ने अपना शरीर त्याग दिया, जिसके बाद उसके अंश धरती में समा गए.

Mata Durga

उसके प्रायश्चित से प्रसन्न होकर माता दुर्गा ने महर्षि को एक आशीष दिया कि उनके अंग भविष्य में अन्न के रूप में धरती से उगेंगे.

Chawal and Jau

महर्षि के पृथ्वी पर दबे हुए अंश एकादशी तिथि के दिन चावल और जौ अन्न के रूप में प्रकट हुए, जिस वजह से दोनों को जीव माना गया.

Ekadashi Tithi

यही वजह है कि एकादशी तिथि को चावल खाना जीव का उपभोग करने के समान माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story