Crow Life Span: कौआ कितने वर्षों तक रहता है जीवित?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 01, 2024

यमराज

यमराज से कनेक्शन रखने वाला पक्षी कौआ का जीवन कितने वर्षों तक तक होता है?

कौआ

बहुत से लोगों को ये जानकारी नहीं होगी कि कौआ कितने वर्षों तक जीवित रहता है, लेकिन आपके दिमाग में ये सवाल कभी न कभी जरूर से आया होगा.

अशुभ

आम तौर पर कौआ का आगमन घर आंगन में शुभ नहीं माना जाता है. सुबह-सुबह इसके आवाज को सुनना बहुत लोग अशुभ मानते हैं.

मेहमान का आगमन

माना जाता है कि अगर सुबह-सुबह कौआ आपके घर के छत पर आकर बैठ जाए और कांव-कांव करने लगे, तो इसका अर्थ है कि आपके घर में किसी मेहमान का आगमन होने वाला है.

पक्षी कौआ

तो चलिए हम आपको चालाक पक्षी कौआ के जीवन काल के बारे में बताते हैं.

कौआ

कौआ एक ऐसा पक्षी है जिसका जीवन काल 20 वर्षों तक होता है.

जीवन काल

आम तौर पर कौला का जीवन काल 10 से 15 वर्षों तक का ही माना जाता है.

अमेरिका

वहीं, अमेरिका में पक्षी कौआ का उम्र 7 से 8 साल तक का ही माना जाता है.

मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कौआ को न्याय के देवता शनिदेव का वाहन भी माना जाता है.

डिस्क्लेमर

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story