इस गुप्त समय में करें Ganpati Ji Ki Sthapana : आचार्य मदन मोहन

PUSHPENDER KUMAR
Sep 18, 2023

Ganpati Sthapana 2023

19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी पर गौरी पुत्र गणेश हर घर में विराजमान रहेंगे. सुबह की सूर्योदय के पास स्थापना करना शुभ माना गया है.

Ganesh Chaturthi 2023

गणेश जी की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त के लिए पंडित या पुरोहित की सलाह लेना अच्छा होता है.

Ganesh wishes

विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति को स्थापित करने के लिए श्रद्धालु को साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

Ganesh Chaturthi Puja

पूजा के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करना जरूरी होता है, जैसे कि पूजा गृह या आलान.

Ganesh Chaturthi puja samagri

मूर्ति की सामग्री को तैयार रखना, जैसे कि फूल, दीपक, अर्चना सामग्री, और प्रसाद.

Ganesh Sthapana 2023 Mantra

गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना के लिए श्रद्धालु को व्रत रखना चाहिए.

Ganesh Chaturthi

स्थापना के समय उपयुक्त मंत्रों का पाठ करना चाहिए.

Size of Ganesh Idol

घर में हथेली के आकार के गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए. शास्त्रों के माप के अनुसार मूर्ति 12 अंगुल यानी लगभग 7 से 9 इंच की होनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story