घर की फुलवारी

घर की फुलवारी की सजावट के लिए लोग कई तरह के पौधे और चीजों का इस्तेमाल करते हैं.

Gangesh Thakur
Sep 04, 2023

वास्तु दोष

ऐसे में वास्तु के लिहाज से भी इसको लेकर ध्यान रखने की जरूरत है ताकि इससे किसी तरह की समस्या ना आए.

डेकोरेशन

ऐसे में कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे आप गार्डन को आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं.

गमलों को करें कलर

गार्डन में गमलों को रखने से पहले उसे कलर कर दें ताकि वह देखने में अच्छा लगे.

फूल वाले गमले

गार्डन में छोटे-छोटे गमलों को एक साथ रखें, इसके बाद बड़े गमलों को एक साथ रखें.

फूल वाले पौधे

उन पौधों का चुनाव करें जिनमें अधिक फूल लगते हैं. इसके अलावा गार्डन की बाउंड्री पर हैंगिंग प्लांट्स भी लगाएं.

फाउंटेन

गार्डन में छोटे-छोटे फाउंटेन लगाकर भी गार्डन को डेकोरेट किया जा सकता है. यूनिक एनिमल शेप्ड प्लांटर का भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्लांट स्टैंड

प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल भी आपके बगीचे की सुंदरता में चार चांद लगा देगा. जिससे गार्डन में गंदगी भी नहीं फैलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story