घर में चूहों का आना है बुरा संकेत, जानें गरुड़ पुराण में क्या है इसका मतलब

भगवान गणेश का वाहन

हिंदू धर्म में चूहे को भगवान गणेश का वाहन माना जाता है, इसलिए लोग इसे शुभ मानते हैं.

उत्पाती जीव

कभी-कभी चूहे घरों में भी घूस आते हैं और नाक में दम करके रख देते हैं.

अशुभ संकेत

गरुड़ पुराण के मुताबिक, चूहों का घर में आना अपशुकन होता है. यह धन हानि का संकेत देता है.

ज्यादा चूहे

घर में ज्यादा चूहों का दिखाई देना दरिद्रता लेकर आता है. इससे धन हानि होने लगती है.

घर में बिल

चूहे अगर घर में बिल बनाकर रहने लगे तो इसे अच्छा संकेत नहीं समझा जाता है. शत्रु बड़ी साजिश रच सकते हैं.

घर से बाहर भागें

घर में अगर चूहे इधर-उधर भागते नजर आएं तो यह भविष्य में होने वाले बड़े नुकसान की तरफ इशारा करता है.

सामान कुतरें

अगर चूहे सामान कुतर कर नुकसान कर रहे हों तो जल्द बुरी खबर सुनने को मिलती है.

छछूंदर दिखना

अगर आपको घर में आपको छछूंदर दिखाई दे तो शुभ समाचार मिलता है.

छछूंदर का आना

घर में छछूंदर का आना या दिखाई देना शुभ होता है. मान्यता है कि घर में पैसा आता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story