General Knowledge: ये हैं 10 ऐसे अजीबोगरीब जीव जो खुले आंख ही पूरा करते हैं नींद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 27, 2024
Creatures
दुनिया में कई ऐसे जीव हैं, जो सामान्य जीव के तुलना में बिल्कुल अलग होते हैं.
Open Eyes Sleep
अमूमन इंसान हो या जानवर हर कोई आंख बंद कर ही सोता है, लेकिन सृष्टि में कुछ ऐसे भी जीव मौजूद हैं, जो खुली आंखों से सोते हैं.
Unihemispheric Sleep
साइंस के मुताबिक, खुली आंखें से सोना यूनीहेमीस्फेरिक स्लीप कहलाता है. चलिए हम आपको दुनिया के 10 ऐसे जीवों के बारे में बताते हैं, जो अपनी नींद आंखें खुली रखकर ही पूरा करते हैं.
Crocodiles
जलिए शिकारी जीव मगरमच्छ अपनी एक आंख हमेशा खुला रख ही सोता है, क्योंकि उसे अपने सुरक्षा और शिकार हेतु नजर बनाकर रखने की जरूरत होती है.
Dolphin
कुछ जलीय जीव सोते समय अपनी एक आंख खुला रखकर सोता है. जिसमें एक है समुद्री स्तनधारी जीव डॉल्फिन. डॉल्फिन को सांस लेने के लिए पानी के सतह पर आना पड़ता है. इसलिए वो खुली आंखों से ही नींद को पूरा करते हैं.
Whale
व्हेल भी सोते समय अपनी एक आंख को खोलकर ही सोता है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हेल को सांस लेने और शिकारियों से सचेत रहने के लिए सतर्क रहने की जरूरत होती है.
Penguins
कई जीवों के तरह हंबोल्ट और चिलीयन पेंगुइन भी एक आंख खुली रखकर ही सोता है.
Snake
सांपों की पलकें नहीं होती हैं, इसलिए वो हमेशा अपनी आंखें खुली रखते हैं और खुली आंखों से ही अपनी नींद को पूरा करते हैं.
Owl
पक्षियों में उल्लू ऐसा पक्षी है, जो अपनी आंखें खुली रखकर ही सोता है.
Crow
कौआ कभी भी अपनी आंखों को बंद कर नहीं सोता है, वो हमेशा अपनी आंखों खोलकर ही सोता है.
Rabbit
खरगोश भी अपनी आंखें चौड़ी करके हाई अलर्ट पर सोना पसंद करते हैं.
Guinea Pig
गिनी पिग भी खुली आंखों से सोने वाले जानवरों में से एक है.
Sea Cow
समुद्री गाय भी एक जलीय जीव है, जो अपनी एक आंख खोलकर ही सोती है.