बिहार की ये नदी उगलती है सोना, सुबह से ही बटोरने जुट जाते हैं लोग

May 03, 2024

gold found in river

बताया जाता है कि जब बाढ़ आती है तो नदियां में कुछ खास धातु उतर जाते हैं. गांव वाले नदियों की तरफ से बहाकर लाई बालू और कणों को छानकर सोने के कण निकालते हैं.

gold found in river

इसलिए गांव के लोग नदियों से पानी कम होने का इंतजार करते हैं. इसके बाद वह पानी को छानकर सोना निकालना शुरू करते हैं.

gold found in river

नदियों से सोना निकालना भी इतना आसान नहीं होता है, जब बाढ़ आती है तो नदियां पूरे उफान पर होती हैं और पानी छानकर सोना नहीं निकाला जा सकता है.

gold found in river

कहा जाता है कि बलुई, कापन और सोनहा नदियां हर साल अपने साथ सोना बहाकर लाती है. गांववाले इनके पानी को छानकर सोना निाल लेते हैं और साल भर खाने की व्यवस्था कर लेते हैं.

gold found in river

दरअसल, पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर क्षेत्र के कुछ गांवों के लोगों को हर साल बरसात के मौसम में सोना मिलता है. सोना इन लोगों को नदियों से मिलता है.

gold found in river

लोगों को बरसात के मौसम का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि जब नदियों में पानी भरेगा, तो यह लोग नदी से सोना निकाल सकते हैं.

gold found in river

जब ये लोग नदियों से पानी लेने जाते हैं तो इनको कभी-कभी सोना मिलता है. कहा जाता है कि अकसर बरसात के मौसम में नदियों से सोना मिलता है.

gold found in river

बिहार के कई क्षेत्र में आज भी पानी की बहुत बड़ी समस्या है. इन इलाकों के लोग नदियों के पानी को इस्तेमाल करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story