Gold-Silver Price Today 10 October: धनतेरस पर खरीद सकते हैं आप सोना-चांदी से बनी कई वस्तु, जानें आज का रेट

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2023

इस पर्व के पहले लोग सोना-चांदी के वस्तु खरीद सकते हैं.

दरअसल, त्योहारों का सीजन आने वाला है. इसलिए सोना-चांदी से बने वस्तुए की मांग बढ़ेगी.

पटना में एक किलो चांदी का रेट 72,600 रुपए है.

कई लोग चांदी को एक कीमती धातु मानते हैं और शादी समारोहों में चांदी में उपहार के तौर पर देते हैं.

लोग चांदी के बर्तनों और आभूषणों से लेकर पटना में अनुष्ठानों से जुड़ी कलाकृतियों और वस्तुओं तक के रूपों में चांदी खरीदते हैं.

वहीं, बात करें 24 कैरेट सोनो की तो यह 10 ग्राम 58,250 रुपए है.

10 अक्टूबर को पटना में 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 53,400 रुपए है.

पटना में 22 कैरेट सोने की कीमतों की जान लेना सबसे अच्छा विचार हो सकता है.

बिहार में छठ सबसे बड़ा और पवित्र पर्व माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story