सोना-चांदी हो गया महंगा, चेक करें लेटेस्ट रेट

K Raj Mishra
Sep 12, 2023

भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अगर आप ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, यही सही मौका है.

ibjarates वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹59,199 प्रति 10 ग्राम हो गई है.

बीते दिन (8 सितंबर) को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹59,171 प्रति 10 ग्राम बिक रहा था.

वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का नया रेट ₹54,226 है, जबकि बीते दिन यानी ₹54,191 था.

चांदी की बात करें तो 999 शुद्धता वाली सिल्वर का भाव ₹71,342 प्रति किलो से घटकर ₹71,126 हो गया है.

ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं, मतलब ज्वैलरी लेते वक्त ये अलग से देना होगा.

यही कारण है कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story