Goli Ki Raftar: रिवॉल्वर और पिस्तौल में क्या होता है अंतर? क्या दोनों एक ही है हथियार?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 03, 2023

रिवॉल्वर

रिवॉल्वर के पिछले वर्जन में कारतूस डालने के लिए बंदूक को मोड़ना पड़ता था.

गोली लोड

इसमें गोली लोड करने में बिल्कुल वक्त नहीं लगता है.

मैगजीन

इमसें मैगजीन लगी होती है और स्प्रिंग के जरिये गोली फायर प्वाइंट पर सेट हो जाती है.

स्प्रिंग

स्प्रिंग के जरिए गोली फायर प्वाइंट पर सेट हो जाती है.

सेमी ऑटोमेटिक

ये ऑटो या सेमी ऑटोमेटिक हो सकती हैं. इमसें मैगजीन लगी होती है.

पिस्तौल में 20 गोलियां

पिस्तौल में 20 गोलियां भरी जा सकती हैं, जिनकी रेंज भी 50 से 100 मीटर तक होती है.

रिवॉल्वर में कुल 6 गोलियां

रिवॉल्वर में कुल 6 गोलियां डाली जा सकती हैं. रिवॉल्वर की रेंज 50 मीटर तक है.

रिवाल्वर और पिस्टल में क्या अंतर है?

गोलियां खत्म होने के बाद रिवाल्वर में से सिलेंडर को बाहर निकालते हैं और उसमें गोलियां भरी जाती हैं.

दोनों अलग

रिवॉल्वर और पिस्तौल दोनों अलग-अलग वैपन है.

VIEW ALL

Read Next Story