अक्टूबर में राहु-केतु सहित 6 ग्रहों का होगा गोचर

K Raj Mishra
Oct 02, 2023

ये ग्रह करेंगे गोचर

अक्टूबर महीने में सूर्य, शुक्र, राहु-केतु और बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

बुध का कन्या राशि में प्रवेश

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. 01 अक्टूबर 2023 को रात 08.30 बजे पर बुध ग्रह ने कन्या राशि में प्रवेश किया.

शुक्र का सिंह राशि में गोचर

शुक्र ग्रह को सुख-वैभव, धन संपदा, सौंदर्य और भौतिक भोगविलास का कारक ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह 02 अक्टूबर 2023 को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

मंगल का तुला राशि में गमन

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का ग्रह माना जाता है. मंगल 03 अक्तूबर 2023 को तुला राशि में गोचर करेंगे.

सूर्य का तुला राशि में गोचर

नवग्रहों में सूर्य को राजा कहा जाता है. सूर्य ग्रह पिता, नेतृत्व और अनुशासन का प्रतिनिधित्व करता है. सूर्य 18 अक्तूबर 2023 को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

19 अक्तूबर को बुध का फिर गोचर

बुध ग्रह इस महीने दो बार गोचर करेगा. दूसरी बार 19 अक्तूबर 2023 को दोपहर 01.06 बजे कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

राहु का कन्या राशि में प्रवेश

ज्योतिष में राहु ग्रह को एक पापी ग्रह माना जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक, 30 अक्टूबर को राहु ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे.

केतु का भी है गोचर

इसी महीने केतु ग्रह का भी गोचर होना है. ज्योतिष में राहु ग्रह को एक पापी ग्रह माना जाता है. केतु भी 30 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story