गुरु पूर्णिमा

गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है.

Kajol Gupta
Jul 02, 2023

3 जुलाई

इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023 को है.

पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 3000 ई. पूर्व इसी दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था.

उपाय

गुरु पूर्णिमा पर किए जाने वाले उपाय आपकी सभी बाधाओं को दूर कर देंगे.

सूर्य ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

बहते पानी में गुड़ बहाएं ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जप करें

चंद्र ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

दूध या पानी भरा बर्तन रात में सिरहाने रखें सुबह नींव में डाल दें ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः सोमाय नमः मंत्र का जप करें

मंगल ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

मिठाई दान करें या बताशें बहते पानी में डालें ऊँ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नम: का जप करें

बुध ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

तांबे के पात्र में छेद करके बहते पानी में बहा दें ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नम: का जप करें

गुरु ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

केसर खाएं या माथे पर लगाएं ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः बृहस्पतये नमः का जप करें

शुक्र ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

गो दान करें या ज्वार और चरी का दान करें ऊँ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जप करें

शनि ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

तेल में अपनी छाया देखकर दान करें ऊँ शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करें

राहु ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

मूली दान करें या कोयला बहते पानी में बहाएं ऊँ राहवे नमः मंत्र का जप करें

केतु ग्रह वाले जातकों के लिए उपाय

कुत्ते को रोटी खिलाएं ऊँ केतवे नम: मंत्र का जप करें. (Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story