Hair Care Tips: बालों में ऐसे लगाएं करी पत्ता, हफ्ते भर में बढ़ने लगेंगे बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 20, 2023

Hair Fall

ज्यादा हेयर फॉल होने की वजह से बाल पतले हो जाते हैं और खराब दिखने लगते हैं.

Curry Leaves

ऐसे में हेयर फॉल को कम करने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Curry patte ke fayde

इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को हेल्दी और मजबूत बनाते बनाते हैं.

Hair care

साथ ही स्कैल्प में जमीन गंदगी को हटाते हैं और खुजली, सफेद बाल, ड्राइनेस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.

Reduce hair fall

करी पत्ते में प्रोटीन और बीटा कैरोटीन काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है.

Healthy hair

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास घने मजबूत और हेल्दी रहे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hair mask

अधिक लाभ के लिए आप करी पत्ता के पेस्ट को लगाने के बजाय इसका हेयर मास्क बना सकते हैं.

Step 1

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी करी पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें

Step 2

अब इस पेस्ट में आधी कटोरी दही मिलाकर अच्छे से बालों पर लगा लें.

Step 3

30 से 40 मिनट के बाद बालों को धोकर अच्छे से साफ कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story