Hair Care Tips: महंगे हेयर सीरम खरीदने के बजाय घर पर ही 10 रुपये में करें तैयार, 7 दिनों में बढ़ने लगेंगे बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 11, 2023

Hair Care Tips

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की केयर करना चाहती हैं तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें.

Hair Serum

यदि आप अपने फ्रिजी हेयर से परेशान हैं या फिर बालों की ग्रोथ काफी स्लो है तो हेयर सीरम का उपयोग करना सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है.

How to make hair serum at home

ऐसे में आप बाजार से हेयर सीरम खरीदने के बजाय घर पर ही उसे आसानी से तैयार कर सकती हैं और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

Step 1

एलोवेरा हेयर सीरम बनाने के लिए एक चौथाई कप में ताजा एलोवेरा का गूदा लीजिए.

Step 2

इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल और विटामिन ई की गोली मिला डालें.

Step 3

इस मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक वो पतला न हो जाएं.

Step 4

फिर इसे किसी भी कांच के बोतल में भरकर रख दीजिए.

Step 5

इस हेयर सीरम को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले उसे हथेली पर लेकर बालों के सिरों पर लगाए.

Step 6

इस हेयर सीरम के उपयोग से आपके बाल न सिर्फ मुलायम और सुलझे हुए रहेंगे बल्कि उसकी ग्रोथ भी काफी अच्छी हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story