बालों का झड़ना

अधिकतर लोगों बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 22, 2023

घरेलू हेयर मास्क

ऐसे में आज हम आपके लिए एक घरेलू हेयर मास्क का उपाय लेकर आए हैं.

सामग्री

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको प्याज, विटामिन ई कैप्सूल, और कोकोनट हेयर ऑयल चाहिए.

स्टेप 1

इसे बनाने के लिए सबसे पहले 3 से 4 छोटे साइज के प्याज को काटकर उसका जूस बना लें.

स्टेप 2

अब एक छन्नी या सूती के कपड़े की मदद से इसे एक कटोरी में छान लें.

स्टेप 3

इसके बाद प्याज के जूस में एक विटामिन ई की कैप्सूल और 3 चम्मच कोकोनट ऑयल डालें.

स्टेप 3

अब इस मिश्रण को कॉटन या स्प्रे बॉटल की मदद से अपने बालों में अच्छे लगा लें.

स्टेप 4

2 से 3 घंटे के बाद अपने बालों को अच्छे से धोकर कंडीशनर कर लें.

हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल

हफ्ते में 2 बार इस विधि को करने से कुछ दिन में आपको रिजल्ट्स भी दिखने लगेंगे.

घने और काले बाल

इससे बालों का झड़ना कम होने के साथ-साथ वे घने और काले भी हो जाएगे.

VIEW ALL

Read Next Story