Hair Care Tips: इन 3 तरीकों से करें Vitamin E का इस्तेमाल, 30 दिनों में पाएं लंबे काले बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 09, 2023

Vitamin E

विटामिन ई न सिर्फ स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

Healthy Hair

इससे बालों को डैमेज से प्रोटेक्शन मिलता है, हेयर ग्रोथ अच्छा होता है और बालों का टेक्सचर सुधरता है.

Vitamin E Capsule

विटामिन ई कैप्सूल को बालों पर किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल या बादाम के तेल में मिलाकर लगाना सबसे फायदेमंद तरीका है.

How to Use Vitamin E

इसके लिए एक कटोरी में Vitamin E Capsule काटकर डालें और इसमें बराबर मात्रा में कैरियर ऑयल मिला लें.

Benefits of Vitamin E

इस मिश्रण को बालों पर 2 से 3 घंटा लगाए रखें और उसके बाद बाल धो लें.

Vitamin E Oil

हफ्ते में 2 से 3 बार Vitamin E वाला तेल लगाने से कुछ दिनों में रिजल्ट दिखने लगेगा.

Shampoo or Conditioner

अगर आप के पास 2 से 3 घंटे का समय नहीं है, तो आप इसे शैंपू या कंडीशनर में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Vitamin E Hair Mask

मुलायम और चमकदार बालों के लिए आप विटामिन ई और एलोवेरा का हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकती हैं.

Dahi and Vitamin E

इसके अलावा दही, शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर भी अपने बालों पर लगा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story