Hair care Tips: महंगे कलर और मेहंदी की जगह लगाएं किचन में रखी ये चीज, मिनटों में काले हो जाएंगे बाल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 04, 2023
White Hair
उम्र से पहले बालों का सफेद होना आजकल आम बात हो गई है, जिससे अमूमन लोग परेशान हैं.
Changing lifestyle
इसकी सबसे बड़ी वजह बदलती लाइफस्टाइल और केमिकल युक्त चीजों का ज्यादा इस्तेमाल है.
Chemical Products
सफेद बालों को काला करने के लिए लोग मेंहदी, हेयर डाई और हेयर कलर जैसी चीजों का उपयोग करते है.
Side Effect of Hair Products
ये केमिकल युक्त प्रोडक्ट आपके बालों को काला तो कर देते हैं, लेकिन इसके साइड फेक्ट भी होते है.
White Hair Home Remedies
ऐसे में आज हम आपको आमला के पाउडर और हल्दी से बनने वाले एक हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल काले होने के साथ साथ शाइनी भी रहेंगे.
Amla powder and Haldi
इस घरेलू हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में 2 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच हल्दी डालकर रोस्ट कर लें.
Hair Care Tips
जब दोनों चीजों का रंग काला हो जाए, तो इसे एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें.
Aloe vera gel
अब आप इस पाउडर में एलोवेरा जेल को डालकर मिक्स कर लें और अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगा लें.
Gharelu Hair Mask
आधे से एक घंटे तक लगा रहने के बाद किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर अपने बालों को धो लें.
Healthy Hair
हफ्ते में 2 बार इस रेमेडी के इस्तेमाल करने से आपके बाल काले, घने, लंबे और शाइनी हो जाएंगे.