Real vs Fake Almonds: इन 4 तरीकों से करें चुटकियों में करें असली और नकली बादाम की पहचान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 05, 2023

Almonds Benefits

बादाम में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

Fake Almond

आजकल बाजार में नकली या फिर मिलावटी बादाम भी काफी बिक रहे है जो आपको अंदर से खोखला बना सकता है.

Tips to Identify Fake Almond

ऐसे में आज हम आपको असली और नकली बादाम की पहचान करने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं.

Color of Fake Almond

नकली बादाम का रंग असली से थोड़ा ज्यादा डार्क दिखाई देता है और उसका स्वाद भी हल्का कड़वा होता है.

Color of Real Almond

वहीं असली बादाम का रंग हल्का भूरा होता है और खाने में बिल्कुल भी कड़वा नहीं लगता.

How to Identify Fake Almond

जब भी बादाम खरीदने जाएं तो उसे हथेली पर रगड़ कर देखें, अगर आपके हाथ में बादाम का भूरा रंग छूटने लगे तो समझ जाइए कि बादाम नकली है.

How to Identify Real Almond

असली बादाम की पहचान करने के लिए कुछ बादाम को एक कागज पर दबाकर देखें, अगर कागज पर तेल के निशान आ जाते हैं तो बादाम असली है.

Nakli Badam

बादाम में एक प्राकृतिक तेल होता है, इसलिए अगर कागज पर तेल के निशान न आए तो उसे न खरीदें.

Almond Quality

इसके अलावा असली बादाम को कुछ घंटे पानी में भिगोने से उसके छिलके आसानी से निकल जाते हैं, जबकि नकली बादाम के साथ ऐसा नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story