Halloween Day 2023: हैलोवीन डे पर कद्दू का क्या है कनेक्शन? जानें दिलचस्प कहानी
Kajol Gupta
Oct 31, 2023
हर साल की 31 अक्टूबर को हैलोवीन (Halloween Day) फेस्टिवल मनाया जाता है.
हैलोवीन ईसाई धर्म के लोगों का खास त्योहार है.
इस फेस्टिवल को पहले के समय में केवल पश्चिमी देशों में ही मनाया जाता था, लेकिन कुछ समय से इसे मनाने का क्रेज भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में काफी बढ़ गया है.
हैलोवीन का नाम लेते ही भूतिया चेहरे और कद्दू का जिक्र सबसे पहले आता है.
इस दिन लोग कद्दू को खोखला करने उसमें आंखे, नाक, मुंह या उसको डरावना बनाकर उसके अंदर कैंडिल रखते हैं. जिसके बाद वो अंधेरे में काफी डरवाना लगता है. इन कद्दूओं को हैलोवीन कहा जाता है.
माना जाता है कि इससे बुरी आत्माएं घर में प्रवेश नहीं कर पातीं. इस त्योहार के बाद उन कद्दुओं को जमीन में दफना दिया जाता है.
इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूर्वजों की आत्मा को शांति देना है.
कुछ लोगों का मानना है कि इस पर्व की शुरुआत लगभग 2000 वर्ष पहले हुई थी. उस वक्त उत्तरी यूरोप में इसे ‘ऑल सेंट्स डे’ के रूप में मनाया जाता था.
कहा जाता है कि इस दिन मरे हुए लोगों की आत्माएं धरती पर आकर सामान्य लोगों को परेशान किया करती थीं.
जिन्हें भगाने और डराने के लिए लोग डरावने कपड़े पहना करते थे और जगह-जगह पर आग जलाकर बुरी शक्तियों को दूर करते थे.