उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है, जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 01, 2023

मेहनत उसकी लाठी है, मजबूती उसकी काठी है, विकास की वो नींव है, उसका जीवन सीख है.

अगर इस जहां में मजदूर का न नामों-निशां होता, फिर न होता हवा महल और न ही ताजमहल होता.

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा.

बुलंदी मिल नहीं सकती फकत तक़दीर के बल से, कड़े संघर्ष के छाले ही मंजिल से मिलाते हैं.

दुनिया में एक मजदूर ही होता है जो दूसरों के सपनों के लिए अपना पसीना बहाता है.

अमीर लाखों कमा कर भी सुकून खोता है, मजदूर खा के सूखी रोटी सुकून से सोता है.

परेशानियां बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता है, श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story