कई बार लोग ऐसा महसूस करते हैं कि काफी परिश्रम और प्रयत्न के बाद भी धन नहीं मिलता या मनचाही सफलता नहीं मिलरही.
Kajol Gupta
Aug 27, 2023
सैलरी का मिनटों में खत्म हो जाना
बहुत बार कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि सैलरी आते ही दो-तीन दिन में ही सारे पैसे खर्च हो जाते है.
पूरे महीने परेशान रहना
जिसके वजह से पूरा महीना पैसों के वजह से परेशान रहते है.
5 कारण
इन 5 कारणों से नहीं होती हमारी सैलरी में बरकत
प्रार्थना करें
जब भी हमारे पास सैलरी आती है तो हम प्रार्थना नहीं करते है. इसलिए हमारी सैलरी कुछ ही दिनों में उड़ जाती है.
भगवान के लिए पैसे निकाले
सैलरी आने पर हम बस खुश हो जाते है. इसमें से पहले हम भगवान के लिए पैसे नहीं निकालते है और खर्च करने की प्लानिंग शुरू कर देते है.
मंदिरों में दान करें
सैलरी आने पर या फिर जब भी कभी मंदिर जाते है तो वहां दान नहीं देते है.
अच्छे काम में पैसे लगाएं
सैलरी आने पर हम कभी भगवान से ऐसा भी नहीं बोलते कि है भगवान हमारी मेहनत की कमाई को अच्छे काम में लगाए.
भविष्य के लिए सेविंग करें
वहीं कभी भी सैलरी आने पर हम भगवान से ऐसा भी नहीं बोलते है कि है भगवान इस महीने भी मेरे सारे पैसे खर्च न हो. बल्कि ऐसा चमत्कार कीजिए कि मैं कुछ पैसे बचा कर भविष्य के लिए संभाल कर रख सके.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है.)