कभी सुना है ऐसा कारनामा? 1 मिनट में 22 टीशर्ट पहन शख्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Kajol Gupta
Feb 10, 2024
International World Record
हजारीबाग जिले के अर्पित कुमार राणा ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर नया कीर्तिमान रचा है.
International World Record
हजारीबाग के अर्पित कुमार राणा बीएसएस 2 के विद्यार्थी है.
International World Record
अर्पित कुमार राणा ने एक मिनट में सबसे अधिक टी-शर्ट पहनने का रिकॉर्ड बनाया है.
International World Record
अर्पित कुमार राणा ने एक मिनट में 22 टी-शर्ट पहनकर इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
International World Record
अर्पित, पिता संजय कुमार राणा, नगवां, कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार राणा के पोते हैं.
International World Record
अर्पित पूरे जिले में एकमात्र लड़का है, जो पिछले साल एनसीसी नेशनल कैंप चैंपियन रह चुका है.
International World Record
अर्पित कहते है कि वे देश के लोगों की सेवा कर अपना योगदान देकर लोगों के बीच अपना प्यार बनकर सुरक्षा बल में जाकर अपने गांव, जिला राज्य को आगे लेकर जाएंगे.
International World Record
अर्पित ने बताया कि वह जीवन में संघर्ष कर अपना मुकाम हासिल करना चाहता है.