बहरा ही नहीं, इन बीमारियों का भी शिकार बना रहा ईयरफोन, म्यूजिक लवर हो जाएं सावधान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 01, 2023

दिमाग पर पड़ता है असर

अधिक समय तक ईयरफोन लगाने से हमारे दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

नींद पर डाल रहा प्रभाव

ईयरफोन के अधिक इस्तमाल से हमारे दिमाग को रेस्ट नहीं मिल पाता है. जिस वजह से नींद कम आती है.

सोचने की क्षमता पर असर

ईयरफोन के लंबे समय तक इस्तमाल से सोचने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है.

कान में दर्द

ईयरफोन का घंटों तक उपयोग करने से कान में दर्द की समस्या बढ़ जाती है.

कानों में संक्रमण

रिसर्ज में पाया गया है कि ईयरफोन के अधिक इस्ताल से कानों में संक्रमण होता है.

सुनने की क्षमता पर प्रभाव

ईयरफोन के घंटों इस्ताम से सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. इससे लोग कम सुनने लगते हैं.

समझने की शक्ति पर असर

रिसर्ज में पाया गया है कि ईयरफोन के घंटों इस्ताल से किसी भी बात को समझने की शक्ति कम हो जाती है.

बहरापन की समस्या

ईयरफोन के अधिक इस्ताल से खासकर ज्यादा आवाज में उपयोग करने से लोग बहरे हो सकते हैं.

याददाश्त पर असर

एक्सपर्ट का मानना है कि ईयरफोन के इस्तमाल से याददाश्त कमजोर हो जाती है. जिससे हम चीजों को जल्दी भूल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story