पूजा-पाठ

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है और इसके कई नियम भी बनाए गए हैं. सब अलग-अलग नियम से पूजा-पाठ करते है.

Jul 06, 2024

पूजन

ऐसा ही एक नियम है सप्ताह में किस दिन देवी या देवता की पूजा करें और उन्हें कौन सा फूल अर्पित करें, आइए जानें

गणेश जी

गणेश जी को गुड़हल, चमेली या पारिजात के फूल अर्पित करने चाहिए.

हनुमान जी

लाल रंग का गुलाब और लाल गेंदा का फूल हनुमान जी पर चढ़ाया जाता है

माता लक्ष्मी

माता लक्ष्मी को कमल, गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा माता को पीला या अन्य कोई लाल फूल

मां सरस्वती

सफेद फूल अर्पित कर सकते हैं. पीले गेंदे के फूल भी मां सरस्वती को चढ़ाए जाते हैं

मां दुर्गा

गुड़हल, लाल गुलाब, सफेद कमल या गुलाब के फूल मां दुर्गा को चढ़ा सकते हैं.

भगवान विष्णु

चमेली, कमल, जूही, मालती, चंपा के फूल और तुलसी चढ़ा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story