Flower of Heaven Aparajita: स्वर्ग से आए इन तीन फूलों को घर में लगाना होता है बेहद शुभ, कुबेर की बनी रहेगी कृपा!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 06, 2024

Flower of Heaven

कहां जाता है कि स्वर्ग से तीन फूल अपराजिता, पारिजात और मधुकामिनी धरती पर आए थे.

Beautiful Flower

ये तीनों फूल देखने में जीतने सुंदर होते हैं उतना ही इसे घर में लगाना काफी शुभ होता है.

Love to Plant

लोग स्वर्ग से उतरे इन फूलों के पौधे को अपने घर के बालकनी, बगीचे और छत पर लगाना काफी पसंद करते है.

Used for Worship

स्वर्ग से उतरे इन फूलों का इस्तेमाल ईश्वर की उपासना, पूजा-पाठ में भी किया जाता है.

Aparajita

चलिए हम आपको स्वर्ग से उतरे फूलों में से एक अपराजिता के बारे में विस्तार से बताते है. जानने के लिए आखिरी स्लाइड तक जरूर से बने रहे.

Other Names

अपराजिता को शंखपुष्पी और संगू पू नाम के साथ आयुर्वेद में इसे विष्णुक्रांता, गोकर्णी आदि नामों से भी जाना जाता है.

Used for Decoration

स्वर्ग से उतरे फूल अपराजिता एक लता वाला पौधा है, जिसका इस्तेमाल सजावट के तौर पर भी किया जाता है.

Flower Color

अपराजिता के फूल कई रंग के पाए जाते हैं, जैसे- लाल, नीला, सफेद, लाल इत्यादि. इस पौधे में दो फूल के प्रकार भी पाए जाते हैं.

Bengal

बंगाल और पानी वाले इलाके में स्वर्ग का ये फूल बेल के शक्ल में पायी जाती है.

Positive Energy

कहां जाता है कि जिस घर में अपराजिता का फूल लगा होता है, उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है.

Medicinal Properties

आपको बता दें कि इस फूल में कई सारे औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. जो कि हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story