Honeymoon Mistakes: हनीमून पर भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां, वरना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

Kajol Gupta
Sep 03, 2023

यादगार ट्रिप

शादी की सीजन चल रहा है. हर कोई शादी कर रहा है. किसी भी कपल के लिए हनीमून एक यादगार ट्रिप होती है.

हनीमून का बेसबरी से इंतजार

हनीमून के लिए हर कपल को काफी बेसबरी से इंतजार होता है, जिसके लिए वो शादी से ज्यादा प्लैनिंग करता है.

अच्छा ब्रेक

शादी की तमाम रस्मों की थकान उतारने और एक-दूसरे को समझने के लिए हनीमून एक अच्छा ब्रेक होता है.

हनीमून गलती

लेकिन कभी-कभी हनीमून पर कप्लस कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं. जिसकी वजह से जिंदगी भर पछताना पड़ता है.

ये 8 गलतियां

आइए जानते हैं हनीमून पर भूलकर भी न कौन सी 8 गलतियां नहीं करनी चाहिए.

रोमांटिक स्पेस

कुछ कपल्स सोचने है कि हनीमून सिर्फ कहीं घूमने जाने की बात है. लेकिन आपको यह समझना होगा कि एक सिंपल वेकेशन और हनीमून में काफी फर्क होता है और अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक स्पेस पर जाए.

होटल में ही न रहें

हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताना अच्छी बात है लेकिन ध्यान रखें कि आपने इस हनीमून के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं इसलिए पूरे टाइम होटल में न रहें.

हर पल का मजा लें

अपने हनीमून की सभी चीजों में बैलेंस बनाकर चलें और हर एक पल का मजा लें. इस दौरान अपने पार्टनर को जानने और समझने की कोशिश करें ताकि हनीमून से वापिस आने के बाद रिश्ता और मजबूत हो जाए.

लास्ट टाइम पर न करें पैकिंग

हनीमून पर जानें की पैकिंग कभी भी लास्ट टाइम पर न करें. हनीमून कोई सामान्य ट्रिप नहीं होती है. ये आपकी लाइफटाइम मेमोरी होती है. इसलिए इसमें आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

क्वालिटी टाइम बिताए

हनीमून को अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर के रूप में लें. सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना लें और अच्छा होगा कि आप अपने फोन को भी एक ब्रेक दें.

अपनी पसंद न थोपें

ज्यादातर कपल में पसंद को लेकर बहस हो जाती है. इस बात का आपको खास ख्याल रखना है कि आप अपने पार्टनर पर अपनी पसंद बिल्कुल भी न थोपें.

नई शुरूआत करें

अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करते वक्त कभी भी अपने पुराने और खत्म हो गए रिश्ते को बीच में नहीं लाना चाहिए या फिर कभी भी अपने लाइफ पार्टनर से उसकी बात नहीं करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story