Nimbu Mirchi Totka: घर, दुकान के बाहर टांगे बस ये एक चीज, लखपति बनने में नहीं लगेगी देर
Kajol Gupta
Sep 03, 2023
पूर्वजों के पुराने टोटके
भारत में लोग कितनी भी तरक्की क्यों न कर लें, लेकिन आज भी अपने पूर्वजों के पुराने टोटकों को जरूर आजमाते हैं.
शक्तिशाली टोटका
ज्योतिष शास्त्र में नींबू- मिर्ची के टोटके को बहुत शक्तिशाली माना जाता है. कहा जाता है कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन लोगों की बुरी नजर से बचाता है.
बेहद शुभ
खास तौर से किसी भी नए चीज की शुरुआत में नींबू पर पांच या सात मिर्च बांधकर लटकाना शुभ माना जाता है.
बुरी नजर से बचाता
ऐसा माना जाता है कि इससे घर या व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती है. तंत्र –मंत्र और टोटकों में इसका विशेष उपयोग किया जाता है
नहीं लगती बुरी नजर
माना जाता है कि किसी के घर या दुकान पर कोई व्यक्ति एकाग्र होकर एकटक उसे ही देखे तो उस चीज पर बुरी नजर लग जाती है.
वातावरण होता है शुद्ध
वहीं वास्तु के अनुसार नींबू और मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं और इन्हें दरवाजे पर लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का काम करता है.
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से लाभदायक
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी इसे लाभदायक माना जता है. घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च होने से इसके तीव्र गंध के कारण कीट-पतंगों और कीटाणुओं का प्रवेश भीतर नहीं हो पाता.
आती है सुख-समृद्धि
नींबू-मिर्च टांगने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)