महीने में दो बार पीरियड्स आना कितना खतरनाक है? जानें क्यों होता है ऐसा

पीरियड्स

पीरियड्स महिलाओं को हमेशा ही 25 से 30 दिन के अंतराल में होता है.

पीर‍ियड ड्यूरेशन

35 से 45 दिनों तक के अंतर्गत होने वाले पीर‍ियड को सामान्‍य ही माना जाता है.

ट्वाइस पीरियड्स

हालांकि, कभी-कभी किसी महिला को महीने में दो बार पीरियड्स भी हो जाते हैं.

बड़ा कारण

महीने में दो बार पीरियड्स का अनुभव होने के पीछे सबसे बड़ा कारण हार्मोनल असंतुलन है.

तनाव

तनाव में रहने से भी अनियमित मासिक धर्म पैटर्न हो सकता है. इसके लिए योगा करना चाहिए.

थायराइड

थायराइड की स्थिति में भी मासिक धर्म चक्र बाधित हो सकता है. थायराइड को कंट्रोल करना जरूरी है.

डॉक्टर से सलाह

महीने में दो बार पीरियड्स होने पर डॉक्टर से जरूर मिलें. यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story