Limit for Vehicle

भारत में सरकार द्वारा पर्सनल गाड़ियों की संख्या पर कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

PUSHPENDER KUMAR
Sep 25, 2024

Ministry of Road Transport

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 28 करोड़ वाहन रजिस्टर्ड हैं.

Two-wheeler vs Four-wheeler

इनमें 21 करोड़ टू-व्हीलर और 7 करोड़ से ज्यादा फोर-व्हीलर शामिल हैं.

Category of vehicles

इन वाहनों में पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन शामिल होते हैं.

Buy a Car

लोगों के मन में अक्सर सवाल आता है कि एक व्यक्ति कितनी गाड़ियां खरीद सकता है.

Personel Use Vehicle Limit

इसका जवाब है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार जितनी चाहे गाड़ियां खरीद सकता है. बता दें कि सरकार ने इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.

Radhamani Amma

केरल की 71 वर्षीय राधामानी अम्मा के पास 11 तरह के वाहन चलाने का लाइसेंस है.

Vehicle Limit

यह दिखाता है कि भारत में वाहन चलाने और खरीदने की कोई संख्या सीमा नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story