हिंदू धर्म में शादी से पहले क्यों मिलाते हैं कुंडली, क्या है इसका वैज्ञानिक महत्व?

Sunil MIshra
Sep 30, 2024

दंपति के बीच सामंजस्य

माना जाता है कि शादी से पहले कुंडली मिलान से भविष्य में पति और प​त्नी के बीच होने वाले सामंजस्य का पता चल जाता है.

विघ्न बाधाओं का भास

कुंडली मिलान से यह भी पता चलता है कि दूल्हा और दुल्हन के मिलन से कैसा योग बनता है और फिर सं​तति की प्राप्ति को लेकर विघ्न बाधाओं का भास हो जाता है.

धन संपदा का योग

दूल्हा और दुल्हन के मिलन से धन संप​दा आदि को लेकर किस तरह का योग बनता है, उसके बारे में भी एक तरह का संकेत हासिल हो जाता है.

कोई बड़ी बाधा तो नहीं

कुंडली मिलान से यह भी पता चल सकता है कि दूल्हा और दुल्हन के भावी जीवन में किसी तरह की बड़ी बाधा तो खड़ी नहीं होने वाली है.

बाधा दूर कैसे हो

कुंडली मिलान से अगर किसी बाधा के बारे में पता चल जाता है तो उसे दूर करने के उपायों के बारे में ज्योतिष शास्त्र की मदद ली जा सकती है.

समय रहते निवारण

यदि कुंडली में किसी तरह का दोष निकल आए तो समय रहते उसका निवारण किया जा सकता है.

स्वास्थ्य समस्या और निवारण

कुंडली मिलान से दूल्हा या दुल्हन की स्वास्थ्य समस्या या फिर भावी जीवन में आने वाली समस्याओं का भास हो जाता है और उसका निवारण किया जाता है.

मिलन से कैसा योग

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि कुंडली मिलान से यह स्पष्ट हो जाता है कि दूल्हा और दुल्हन के मिलन से कैसा योग बन सकता है और उससे क्या बदलाव आ सकते हैं.

नाड़ी दोष में शादी नहीं

कुंडली मिलान करते समय एक बार का ध्यान रखें कि अगर नाड़ी दोष निकलता है तो भूलकर भी शादी के लिए हां न कहें. इससे दूल्हा और दुल्हन के जीवन में बहुत मुश्किलें आ सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story