Aparajita Plant: इस तरह लगाएं अपराजिता फूल, लोग कामयाबी से जलेंगे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 14, 2023

सकारात्मक ऊर्जा

वास्तु की मानें तो इस पौधे का आपके घर में होना सकारात्मक ऊर्जा, जीवन के कई पहलुओं में सफलता को आकर्षित करता है.

सफलता का प्रतीक

घर की सफलता का प्रतीक होता है अपराजिता का पौधा.

माता लक्ष्मी का वास

ऐसा कहा जाता है कि अपराजिता का पौधा में माता लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है.

घर के वास्तु दोष को दूर

अपराजिता का पौधा एक ऐसा पौधा है, जो आपके घर के वास्तु दोष को दूर करने में मदद करता है.

घर में हमेशा खुशहाली

इस पौधे की घर में लगाने से यह धन का कारक बनता है. आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

सही दिशा

अपराजिता का पौधा जिसे बहुत पवित्र माना जाता है. इसके लिए सही दिशा, स्थान का होना आवश्यक होता है.

पौधों का सही स्थान

वास्तु में भी पौधों को सही स्थान पर लगाने की सलाह दी जाती है.

हमेशा समृद्धि बनी रहती है

ऐसा माना जाता है कि इन पौधों को घर में लगाने से हमेशा समृद्धि बनी रहती है.

फूल और पत्तियों का विशेष महत्व

हिंदू धर्म में कुछ फूल और पत्तियों का विशेष महत्व होता है. इनका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story