यदुवंशियों का कैसे हुआ था विनाश? 'एरका' घास कैसे बना कारण

Shailendra
Oct 10, 2024

श्रीकृष्ण का वंशज

यदुवंशियों को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज माना जाता है.

यदुवंशी जादौन

भगवान कृष्ण को करौली के शासक परिवार समेत यदुवंशी जादौन का मुखिया माना जाता है.

राजा विजय पाल

भगवान श्रीकृष्ण का वंशज होने का जिक्र राजा विजय पाल के शासन के वक्त में मिलता है.

विजैमंदिर्गर्ह किला

इसका जिक्र बीजक में पाया जाता है. यह बयाना के प्रसिद्ध विजैमंदिर्गर्ह किले में मिला है.

बीजक के अनुसार

इस बीजक के अनुसार, श्रीकृष्ण के 181 वे वंशज के रूप में करौली राजपरिवार को माना जाता है.

वज्र नाभ

भगवान कृष्ण के परपोते के वंशज में वज्र नाभ का नाम प्रमुख है. वज्र नाभ चंद्र वंश या चंद्रवंश के उप कबीले हैं.

यादुवंशी प्रभास

सभी यादुवंशी प्रभास में उत्सव के लिए इकट्ठे हुए थे. किसी बात पर आपस में झगड़ने लगे.

यदुवंशी

घास को उखाड़कर उसी से एक-दूसरे को मारने लगे थे यदुवंशी

नाश

पौराणिक मान्यता है कि 'एरका' घास से यदुवंशियों का नाश हो गया था.

NOTE: यहां पर दी गई सारी जानकारी पौराणकि मान्यताओं और सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZEE न्यूज इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story