Vastu Tips For IAS Officer

वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में बैठते समय पूर्वोत्तर दिशा में बैठना शुभ माना जाता है, जो आपके अध्ययन को प्रोत्साहित कर सकता है. अगर इस दिशा में बैठकर IAS की तैयारी करते हैं तो आप जरूर सफल होंगे.

PUSHPENDER KUMAR
Aug 20, 2023

Study For IAS

स्टडी रूम में टेबल का उचित प्रकार चुनने से आपकी पढ़ाई में आसानी होती है और आपके सामग्री को सही तरीके से रखने का मौका मिलता है.

Proper Table In Room

स्टडी रूम में उचित दिशा में बैठकर पढ़ने से आपकी विचारशीलता और विचारात्मक क्षमता में सुधार हो सकता है.

Proper Lighting In Room

वास्तु शास्त्र के आधार पर स्टडी रूम में उचित प्रकार की सहायक रौशनी देने से आपकी दृष्टि कमजोर नहीं होती और पढ़ाई में मन लगता है.

Ventilation In Room

स्टडी रूम में उचित दिशा में बैठकर पढ़ने से आपको उचित वायु संचार मिलता है, जो मानसिक क्रियात्मकता को बढ़ावा देता है.

Resting Place

वास्तु शास्त्र अनुसार स्टडी रूम में उचित प्रकार के सामग्री रखने और सुविधाजनक रूप से सजाने से आपको शांतिपूर्वक और सुखद माहौल मिलता है.

Cleanliness And Moderation

स्टडी रूम को व्यवस्थित रखकर आपका दिमाग भी स्वच्छ और विचारशील बनता है, जो अध्ययन में सहायक होता है.

Subject Dedication

स्टडी रूम में उचित दिशा में बैठकर पढ़ने से आपका मन विषय में समर्पित रहता है, जिससे आप विषय को समझने में सहायक होते हैं.

Transmission Of Positive Energy

स्टडी रूम में उचित दिशा में बैठकर पढ़ने से आपकी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो आपकी पढ़ाई को प्रेरित करता है.

Business Growth

वास्तु शास्त्र के अनुसार सटीक दिशा में बैठकर पढ़ाई करने से आपका कामकाज में भी सुधार होता है, क्योंकि आपकी मानसिकता पूरी तरह से अध्ययन में होती है.

VIEW ALL

Read Next Story