Corner House Disadvantages: अगर आप नया घर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो भूल से भी न खरीदें कॉर्नर हाउस!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 11, 2024

House

हर एक व्यक्ति के लिए उसका घर सपनों का महल होता है, जिसे वो बड़े ही अरमानों के साथ खरीदता है.

Buying House

अगर आप भी अपने सपनों के महल को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए हैं.

Buying Corner House

आपको कभी भी गलती से भी कॉर्नर वाले घर को नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए काफी अशुभ हो सकता है.

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कॉर्नर वाले घर को केतु का घर माना जाता है. कहा जाता है कि इसमें केतु का वास होता है.

Bad Impact

जो लोग कॉर्नर वाले घर को खरीदते हैं या उसमें रहते हैं. उन्हें 10-12 साल के अंदर ही बहुत बुरे परिणाम देखने को मिल जाते हैं.

Financial Crisis

कॉर्नर वाले घर को खरीदने से आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे घरों में रहने से आपको आर्थिक तंगी रहती है.

Problems

इस घर में रहने वाले लोगों के जीवन में कई तरह की समस्या आने लगती है. घर के बच्चे गलत रास्ते पर निकल जाते हैं.

Negative Energy

कॉर्नर वाले घरों में लोगों की डायरेक्ट नजर जाती हैं. जिसके चलते इस घर पर नेगेटिव एनर्जी सीधा प्रवेश करती है.

Multi Storey Building

आपको बता दें कि ये बातें सिर्फ और सिर्फ कोठियों और घरों पर ही लागू होता है. अगर कोई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रह रहा है, या उसमें फ्लैट ले रहा है तो ये वास्तु दोष उस घर में नहीं लगता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है. ये जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपके मदद हेतु है.

VIEW ALL

Read Next Story