Hair Care Tips: चाहिए काले, घने और लंबे बाल, तो इस तरीके से रखें बालों का ख्याल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 07, 2023

Hair Care

लंबे, घने और काले बाल किसे नहीं पसंद, लेकिन इसके लिए बालों की सही से देखभाल करना बहुत जरूरी है.

Night hair care Routine

एक्सपर्ट के मानें, तो रात को सोने से पहले बालों की केयर करना काफी फायदेमंद साबित होता है.

Hair Oiling

अगर आप सोने से पहले बालों में ऑयलिंग करते हैं, तो आपको बालों जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

Hair Oil

हालांकि, आजकल बाजार में कई तरह की केमिकल युक्त हेयर ऑयल मौजूद है जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Homemade hair oil

ऐसे में आज हम आपको एक होममेड ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों से जुड़ी सभी समस्याओं को खत्म कर देगा.

How to make hair oil

इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी में चार से पांच चम्मच नारियल तेल लें और उसमें दो विटामिन ई की कैप्सूल मिला दें.

Natural Hair Oil

लीजिए आपका नेचुरल होममेड हेयर ऑयल बनकर तैयार है. इसे आप सोने से पहले बालों में लगा लें.

Vitamin E

विटामिन ई कैप्सूल कई एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है.

Coconut Oil

वहीं नारियल तेल स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों का गिरना कम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story