Ancestors Blessing: पूर्वजों के आशीर्वाद को खुद पर हमेशा बनाए रखने के लिए करें ये काम!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 09, 2024

Hindu Religion

पूर्वजों का आशीर्वाद हिंदू लोगों के जीवन में बहुत अहमियत रखता है.

Sanatan Dharma

मान्यता है कि जिन लोगों के ऊपर उनके पूर्वजों का आशीर्वाद बना रहता है उनके जीवन में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं आती है.

Pitra Dosh

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में उनके पूर्वज नाराज होते है तो उन्हें पितृ दोष के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Ancestors

अपने जीवन में फिर से पूर्वजों का आशीर्वाद और पितृ दोष को हटाने के लिए आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ में जल डाले.

Peepal Tree

पीपल के पेड़ में जल डालने के साथ आप उसकी सात बार परिक्रमा करें इससे आपका पितृ दोष कम होता है.

Worship Peepal Tree

इसके साथ ही जब भी आप पीपल के पेड़ की पूजा करें तो इसके नीचे एक दिया में सरसों का तेल और काला तिल डालकर रखें. इससे आपके पूर्वज खुश होते हैं साथ ही उन्हें छाया मिलती है.

South Direction

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आप जल के अंदर काला तिल मिलाकर दक्षिण दिशा के ओर अर्घ्य दें, ऐसा करने से आपके पूर्वज प्रसन्न होते हैं.

Amavasya and Shukla Paksha

अमावस्या और शुक्ल पक्ष में पूर्वजों का श्राद्ध, पिंडदान, उनका कर्म और दान-पुण्य करना चाहिए इससे परिवार पितृ दोष से बचा रहता है.

Achman

पितृ दोष से बचने के लिए नित-दिन शाम में आचमन करके खुद को पवित्र बनाएं इसके साथ ही एक दीपक में तेल और रुई की बत्ती जलाकर बाहर या छत के दक्षिण दिशा में रख दें. इससे आपका पितृ दोष कम होगा.

VIEW ALL

Read Next Story