India vs Bharat

इन दिनों देश के INDIA और BHARAT नाम को लेकर बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में दोनों नामों को ज्योतिष, वास्तु और अंकशास्त्र से क्या महत्व है जानते हैं.

Gangesh Thakur
Sep 11, 2023

India vs Bharat

ज्योतिष के अनुसार भारत शब्द की उत्पति भरत शब्द से हुई है. इसका अर्थ होता है भरण-पोषण करने वाला. जो रिक्त स्थानों को भर दे वह भारत है.

India vs Bharat

भारत लोक कल्याण, चेतना और निर्भीकता का भी प्रतीक है. ज्योतिष के अनुसार भारत शब्द तो अनंत काल से चलता आ रहा है.

India vs Bharat

भारत वर्ष के बारे में कहा जाता है कि इसमें 'वसनम् वास्तु' लागू होता है जिसका अर्थ है जहां परमात्मा खुद निवास करते हैं.

India vs Bharat

भारत यानी BHARAT के नाम की गणना से कुल 15 अंक मिलते हैं. ऐसे में 1+5 को जोड़कर 6 नंबर आता है.

India vs Bharat

6 को अंकशास्त्र के हिसाब से शुक्र का अंक माना गया है. यह यश, कीर्ति, समृद्धि, सौंदर्य, सम्मान और संपदा देनेवाला है.

India vs Bharat

वहीं 6 का योग 1 और 5 से मिलकर बना है जिसमें 1 राजा का और 5 स्थिरता को इंगित करता है.

India vs Bharat

ऐसे में भारत का मूलांक 6 है. BHARAT- 2+5+1+2+1+4= 15 यानी 1+5= 6, जबकि इंडिया का मूलांक 3 है.

India vs Bharat

वास्तु के हिसाब से भारत नदियों का उद्गम स्थल और साथ ही संगम स्थल भी रहा है. जो देश के लिए उत्तम है.

India vs Bharat

भारत में जल भंडारण भी पूर्वोत्तर में है. उत्तर में हिमालय भी बर्फ से ढंका है जो जल की अनुभूति प्रदान करता है.

VIEW ALL

Read Next Story