Superfast Special Train

दिल्ली से बिहार जाने वाली जनता की संख्या किसी भी अन्य राज्य से जाने वाले लोगों से अधिक होगी. बिहार जाने वाली किसी भी गाड़ी में सीट प्राप्त करना बहुत कठिन होता है, जैसे कि दुर्गम पहाड़ चढ़ने जैसा होता है. यह स्पष्ट है कि इन ट्रेनों से कमाई भी अधिक होती होगी. दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन पटना राजधानी है. पटना राजधानी एक साधारण ट्रेन नहीं है. इसका किराया अधिक होता है, क्योंकि यह पूरी एसी ट्रेन होती है और स्टॉपेज बहुत कम होते हैं, इसलिए इसे बहुत कम लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 07, 2024

Train From Delhi to Bihar

राजधानी को हटाएं तो आम एक्सप्रेस ट्रेनों में सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन कौन सी है, यह कई लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. यह मगध विक्रमशिला या यहां तक की संपर्क क्रांति भी नहीं है. इस ट्रेन का नाम है नई दिल्ली-दरभंगा डाउन सुपरफास्ट स्पेशल (2570) है.

Superfast Special Train

उत्तर रेलवे ने सबसे ज्यादा कमाऊ ट्रेनों की सूची जारी की है. इसमें सामने आया कि दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में डाउन सुपरफास्ट ट्रेन सबसे ऊपर है (राजधानी से इतर). इस ट्रेन ने साल 2022-23 में 60.66 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस दौरान ट्रेन में करीब 457,501 यात्रियों ने सफर किया.

Patna Train

आम ट्रेनों की दृष्टि से, दूसरे स्थान पर बिहार संपर्क क्रांति है. इस गाड़ी की संख्या 12566 है और यह नई दिल्ली से दरभंगा की यात्रा करती है.

Patna Rajdhani Highest Earning Train

बिहार संपर्क क्रांति का मार्ग कानपुर, ऐशबाग, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और समस्तीपुर से गुजरता है. इस ट्रेन ने रेलवे को पिछले साल 52.60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई दी. इस ट्रेन में 5,95,714 लोगों ने यात्रा की.

Delhi Sarhasa Train

तीसरे स्थान पर गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा तक जाती है.

Indian Railway

वैशाली एक्सप्रेस इस बीच लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और बरौनी जैसे कुछ अन्य बड़े स्टेशनों पर रुकती है. इस ट्रेन से 2022-23 में 6,02,311 लोगों ने यात्रा की थी. इसकी कमाई भी 50 करोड़ से थोड़ी ऊपर रही.

Bihar Railway

आम ट्रेनों के अलावा, यदि स्पेशल ट्रेनों की बात की जाए, तो कमाई के मामले में राजधानी ट्रेन बाकी ट्रेनों से काफी आगे है.

Rajdhani Express

2022-23 में राजधानी एक्सप्रेस से रेलवे को 98.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. जबकि इस ट्रेन से केवल 4,18,151 लोगों ने यात्रा की. इसका किराया ज्यादा होने के कारण इस तरह की कमाई हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story