भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है. इसमें बिहार से गुजरने वाली चार टॉप टेन ट्रेनें हैं. इनमें से सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है. फिर गुवाहाटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और राप्तीसागर एक्सप्रेस भी यहां से होकर गुजरती हैं.
PUSHPENDER KUMAR
Apr 07, 2024
Vivek Express
विवेक एक्सप्रेस भारत का सबसे लंबा मार्ग चलने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर करती है. शनिवार की रात 11.05 बजे यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलती है और बुधवार को सुबह 9.55 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. इस सफर में यह ट्रेन 56 स्टेशनों पर रुकती है. इस ट्रेन का सफर 4230 किलोमीटर का है और यह पांच दिनों में पूरा होता है. डिब्रूगढ़ से चलकर कन्याकुमारी तक जाते हुए यह ट्रेन करीब नौ राज्यों से गुजरती है. इस ट्रेन का परिचालन स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर साल 2013 में शुरू किया गया था.
Guwahati Express
गुवाहाटी एक्सप्रेस असम के सिलचर से शुरू होकर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम तक जाती है. इस ट्रेन का सफर 3936 किमी का होता है. सिलचर से तिरुवनंतपुरम जाने के पहले यह ट्रेन 54 स्टेशनों पर रुकती है. सिलचर से त्रिवेंद्रम तक जाने के लिए दो और ट्रेनें हैं: 12508 और 12516. ट्रेन नंबर 12508 गुरुवार की रात 20:05 पर शुरू होती है और रविवार की रात 22:40 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचती है. यह ट्रेन अभी बिहार के किशनगंज से होते हुए गुजरती है.
Dibrugarh Express
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस असम के न्यू तिनसुकिया स्टेशन से शुरू होती है और अपने गंतव्य स्थान बेंगलुरु तक जाती है. न्यू तिनसुकिया से चलने के बाद यह ट्रेन सात राज्यों से होकर 3597 किलोमीटर की दूरी तय करती है. साथ ही 38 स्टेशनों पर रुकती है. यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 17:55 बजे खुलती है और सोमवार को दिन में 11:30 बजे बेंगलुरु पहुंचती है. यह ट्रेन अभी बिहार के किशनगंज से होकर गुजरती है.
Raptisagar Express
राप्तीसागर एक्सप्रेस बिहार के बेगूसराय से शुरू होती है और केरल के एर्नाकुलम जंक्शन तक जाती है. यह ट्रेन देश की आठ राज्यों से होकर 3434 किमी की दूरी तय करते हुए अपने गंतव्य स्थान बेंगलुरु पहुंचती है. इस दौरान राप्तीसागर एक्सप्रेस 60 स्टेशनों पर रुकती है.
Vivek Express
विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4230 किमी तक चलती है. गुवाहाटी एक्सप्रेस सिलचर से तिरुवनंतपुरम तक 3936 किमी तक चलती है. हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू तवी से कन्याकुमारी तक 3785 किमी तक चलती है.
Jammu Express
जम्मू एक्सप्रेस जम्मू से तिरुनेलवेली तक 3785 किमी तक चलती है. नवयुग एक्सप्रेस मंगलौर से जम्मू तक 3679 किमी तक चलती है.
Dibrugarh Express
इसके अलावा डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस न्यू तिनसुकिया से बेंगलुरु तक 3597 किमी तक चलती है. अमृतसर कोचुवेली एक्सप्रेस अमृतसर से कोचुवेली तक 3471 किमी चलती है.
Raptisagar Express
राप्तीसागर एक्सप्रेस बरौनी से एर्नाकुलम तक 3434 किमी तक चलती है. देहरादून कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस देहरादून से कोचुवेली 3338 किमी तक चलती है. साथ ही, केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चंडीगढ़ से कोचुवेली तक 3290 किमी तक चलती है.