Jio, Airtel और Vodafone की ये प्लानिंग ढीली कर सकती है आपकी जेब

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023

एआरपीयू

एआरपीयू 300 रुपये तक होना चाहिए. पहली तिमाही के अंत में एयरटेल का एआरपीयू 200 रुपये था.

भारती एयरटेल

हम इंडस्ट्री के लिए ग्रेटर फाइनेंशियल हेल्थ चाहते हैं: भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल

तिमाही

जो पिछले साल की समान तिमाही में 177.2 रुपये था. पिछली तिमाही में 180.5 रुपये था.

दूसरी तिमाही

दूसरी तिमाही में जियो का एआरपीयू 181.7 रुपये पहुंच गया.

एवरेज रेवेन्यू

एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को किसी भी टेलिकॉम कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ का अहम पैमाना माना जाता है.

रिलायंस जियो

हालांकि, रिलायंस जियो इसके पक्ष में नहीं है.

एयरटेल

एयरटेल और वोडा-आइडिया एवरेज रेवेन्यू पर यूजर टैरिफ में बढ़ोतरी करना चाहती हैं.

भारी कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया का दूसरी तिमाही में एआरपीयू मात्र 142 रुपये था.

VIEW ALL

Read Next Story