Interesting Bull Facts: क्या सचमुच लाल रंग को देखकर भड़क जाता है सांड?

Kajol Gupta
Nov 25, 2024

सांड

अक्सर आपने सुना होगा कि ऐसा कहा जाता है कि लाल रंग को देखकर सांड भड़क जाता है. ये बात हम बचपन से ही सुनते भी आ रहे है.

कितनी सच्चाई?

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये सच है या केवल एक भ्रम है. इस बात में आखिर कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं-

कहावत

दरअसल, ये केवल एक कहावत है कि लाल रंग को देखकर सांड भड़क जाता है.

तरीका

जानकारी के अनुसार, सांड के भड़कने के पीछे की वजह लाल रंग का कपड़ा नहीं, बल्कि उस लाल रंग के कपड़े को हिलाए जाने का तरीका है.

नहीं पड़ता फर्क

सांड भी बाकी सभी मवेशियों की तरह कलर ब्लाइंड ही होते हैं. उन्हें कलर से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

कलर

जी हां कपड़े का रंग लाल है या काला या फिर पीला इससे सांड को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

भड़क जाता है सांड

आपने देखा होगा कि सांड की रेस होती है तब उसके आगे कपड़ा हिलाया जाता है. जिसे देख कर सांड भड़क जाता है.

हमला करने को तैयार

जिसके बाद सांड किसी पर भी हमला करने के लिए तैयार हो जाता है.

दौड़ने लगता है सांड

यदि सांड के सामने कपड़े को लगातार हिलाया जाता है. तब सांड भड़क जाता है और कपड़ा हिलाने वाले के पीछे दौड़ भागता है.

VIEW ALL

Read Next Story