देखें कब से होगी झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

K Raj Mishra
Nov 26, 2024

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अगले साल फरवरी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई जाएगी.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू की जाएगी.

दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क और विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

इसके साथ-साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे.

9वीं और 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा से पहले भी ली जा सकती है.

बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव की वजह से भी स्कूलों में पढ़ाई बाधित हुई है.

शिक्षकों के सामने इतने कम समय में कोर्स पूरा कराने की चुनौती है.

वहीं परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को भी रिविजन का भी ज्यादा मौका नहीं मिल पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story