Hair Care Tips: गीले बालों में कंघी करना सही है या गलत? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Combing wet hair

बालों को लेकर कई सारे मिथ हैं, जिसमें से एक गीले बालों को कंघी करने से भी जुड़ा हुआ है.

Hair Fall

बहुत से लोग मानते हैं कि गीले बालों में कंघी करने से बाल काफी ज्यादा टुटते हैं, तो वहीं कुछ इसे सिर्फ एक मिथ मानते हैं.

Brushing wet hair

हेयर एक्सपर्ट्स की मानें, तो बालों को शैंपू करने के तुरंत बाद कंघी करने से बचना चाहिए.

Weak hair

दरअसल, गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं क्योंकि बाल धोने के बाद उनकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं.

Hair Care Tips

यदि किसी कारण से आपको बाल धोने के बाद तुरंत कंघी करनी पड़ें, तो बालों को तेजी से न खींचे.

Hair brush

साथ ही आप जिस कंघी का इस्तेमाल करती हैं उसके दांत मोटे और बराबर शेप में होने चाहिए.

How to comb hair

एक बार में कंघी को जड़ से सिरे तक ले जाने के बजाय छोटे-छोटे स्टेप में कंघी करें.

Oiling

कोशिश करें कि बालों को अच्छे से सुखाने के बाद तेल लगाकर ही कंघी करें. इससे बाल कम गिरेंगे.

Correct way to comb

अगर आपके बाल बहुत ज्या उलझते हैं, तो हेयर वॉश करने से पहले ही कंघी कर लें. ऐसा करने से बाल आसानी से सुलझ जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story