Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल का शृंगार, हर किसी की टीक जाएगी नजर

Kajol Gupta
Sep 04, 2023

जन्माष्टमी पर्व

इस साल जन्माष्टमी का पर्व 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा.

भगवान का शृंगार

जन्माष्टमी के दिन भगवान का शृंगार कर विधि विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है

ऐसे करें शृंगार

ऐसे करें लड्डू गोपाल का शृंगार

वस्त्र

लड्डू गोपाल को पीला और हरा रंग बेहद पसंद है. इसलिए उन्हे पीले या हरे रंग के वस्त्र पहनाएं. इस रंग के वस्त्रों को शुभ माना गया है.

बांसुरी

लड्डू गोपाल का शृंगार करते वक्त उन्हे बांसुरी देना ना भूलें. बिना बांसुरी के लड्डू गोपाल का श्रृंगार अधूरा माना जाता है.

मोर मुकुट

लड्डू गोपाल का शृंगार के वक्त मुकुट पर हमेशा मोर पंख लगाए. जन्माष्टमी पर इस बात का खास ध्यान रखें.

आभूषण

लड्डू गोपाल का शृंगार बिना आभूषण अधूरा होता है. इसलिए लड्डू गोपाल को आभूषण जरूर पहनाएं.

केसर चंदन

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के माथे पर केसर चंदन का टीका अवश्य लगाएं.

झूला

लड्डू गोपाल का शृंगार करने के बाद उन्हें झूले पर जरूर बैठाएं और झूला झूलाएं.

VIEW ALL

Read Next Story