हवा में 'अभेद्य किला' है PM मोदी का विमान, देखें विशेषताएं

K Raj Mishra
Nov 15, 2024

भारत के प्रधानमंत्री जिस सरकारी विमान से यात्रा करते हैं उसका नाम इंडिया वन है इसे एयर इंडिया वन भी कहते हैं.

बोइंग कंपनी ने करीब तीन साल पहले भारत को 777-300 ईआर मॉडल के दो खास विमान बनाकर दिए थे.

पीएम मोदी का विमान बहुत खास है. ये दुनिया के सबसे स्पेशल विमानों के तौर पर जाना जाता है.

पीएम मोदी जिस विमान से चलते हैं वो बोइंग 777 मॉडल का एकदम नया विमान है. भारत ने इसे अमेरिकी कंपनी बोइंग से खरीदा था.

ये दो इंजन वाला विमान है. इसमें एंटी मिसाइल सिस्टम और दुश्मन के रडार को जाम करने की क्षमता है.

विमान में कांफ्रेंस रूम, शयन कक्ष, वीवीआईपी पैसेंजर कक्ष, मेडिकल सेंटर और महत्वपूर्ण लोगों के लिए सीट की व्यवस्था है.

ये विमान इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर वायुसेना के अधीन रहता है. विमान का रखरखाव एयर इंडिया की इंजीनियरिंग विंग करती है.

विमान में बाहर एक ओर हिंदी से भारत लिखा है और दूसरी ओर इंडिया. विमान पर अशोक चिन्ह अंकित है.

VIEW ALL

Read Next Story