झारखंड में विधायकों को कितनी मिलती है सैलरी और भत्ता, जानिए क्या-क्या हैं सुविधाएं?

Shailendra
Nov 13, 2024

वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाओं को मिलाकर विधायकों को हर महीने करीब तीन लाख रुपए मिलता है.

विधायक के महीने की सैलरी 60 हजार रुपए है. वहीं, सवारी भत्ता 5000 रुपए महीना है.

क्षेत्रीय भत्ता 80 हजार रुपए है. जबकि, कार के लिए 20 लाख लोन 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलता है.

स्टेशनरी के लिए 10 हजार रुपए महीना मिलता है. रोजना भत्ता 2000 रुपए राज्य में, 2500 रुपए राज्य के बाहर जाने पर मिलता है.

हवाई, रेल और पथ परिवहन के लिए 60 हजार का कूपन मिलता है. वहीं, चिकित्सा भत्ता 10 हजार रुपए हर महीने मिलता है.

मोबाइल, दूरभाष और इंटरनेट के लिए सालाना एक लाख रुपए मिलता है. आवास सज्जा के लिए तीन लाख रुपए सालाना मिलती है.

2 हजार रुपये हर महीने समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए मिलता है. 30 हजार रुपए महीने पर अनुसेवक मिलता है.

आयकर की राशि का भुगतान राज्य सरकार करती है. 40 लाख का होम लोन 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलता है.

पेंशन 50 हजार रुपए हर महीने मिलता है. पारिवारिक पेंशन पेंशन राशि का 75 फीसदी मिलता है.

दिल्ली स्थित झारखंड भवन में 100 रुपए में कमरा मिलता है. निजी परिसहाय को 15 हजार हर महीने मिलता है.

कंप्यूटर लैपटाप के लिए एक लाख मिलता है. निजी सहायक को 50 हजार रुपए हर महीने मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story