Jharkhand Sunset Point: झारखंड में यहां देखें सूर्योदय एवं सूर्यास्त का शानदार नजारा

Nishant Bharti
May 18, 2024

Netarhat Lover Point

नेतरहाट में स्थित मैग्नोलिया प्वाइंट से सूर्योदय एवं सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.

Netarhat Sunrise

मैग्नोलिया प्वाइंट से सूर्यास्त और सूर्यादय देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

Jharkhand Sunset

नेतरहाट में परिवार या पार्टनर के साथ सूर्योदय एवं सूर्यास्त देखना अपने आप में ही एक अविस्मरणीय क्षण होता है.

Netarhat Sunset

मैग्नोलिया प्वाईंट से दिखने वाला पर्वतों की श्रृंखला के बीच धीरे-धीरे गुम होता लाल सूर्ख सूर्य यहां आए लोगों को अपना दीवाना बना लेता है.

Netarhat Magnolia Point

नेतरहाट में स्थित मैंग्लोनिया प्वाइंट की एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है.

Netarhat Love Story

कहा जाता है कि एक अंग्रेज गवर्नर की बेटी मैग्नोलिया को यहां रहने वाले एक आदिवासी चरवाहे लड़के से प्यार हो गया था.

Netarhat Lover Point

मैग्नोलिया प्वाइंट पर ही प्रेमी हर दिन अपनी प्रेमिका मैग्नोलिया को बांसुरी बजाकर सुनाया करता था.

Netarhat Magnolias Point

फिर कुछ ऐसा हुआ कि इसी जगह से दोनों ने खाई में कूदकर अपनी जान दे दी.

Magnolias Point Story

जिसके बाद इस जगह पर दोनों की याद में आदिवासी लड़के और अंग्रेज लड़की की मूर्ति बनाई गई.

VIEW ALL

Read Next Story