Kalawa Rules: शास्त्रों के अनुसार कितने दिनों तक कलावा (रक्षा सूत्र) हाथ में बांधना चाहिए?

Kajol Gupta
Jun 22, 2024

Kalawa Rules

कलावे को हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. कलावे को रक्षा सूत्र के नाम से भी जाना जाता है.

कलावे का धार्मिक महत्व

कलावे का न केवल धार्मिक महत्व है बल्कि वैज्ञानिक तौर पर भी कलावा बांधने से कई लाभ मिलते हैं.

कलावा उतारने के नियम

शास्त्रों में कलावा धारण करने के साथ-साथ इसे उतारने के भी कई नियम बताए गए हैं.

Hath Mein Kab Tak Kalava Bandhna Chahiye

यदि व्यक्ति इन नियमों का ध्यान रखें तो कई परेशानियों से बच सकता है. तो क्या आप जानते है हाथ में कलावा कितने दिनों तक बांधे रखना चाहिए?

ध्यान रहे

कई बार ऐसा होता है कि कलाई पर कलावा बांधने के बाद कई दिनों तक हम उसे निकालना ही भूल जाते है जब तक वो टूट ना जाए.

शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों के अनुसार, बहुत दिन तक कलाई पर बंधे हुए कलावे का रंग उतरने लगता है और उसकी ऊर्जा कम होने लगती है. एक समय पर खत्म हो जाती है.

रंग उतरने के बाद न पहने

शास्त्रों में बताया गया है कि कलाई पर कलावे को 21 दिनों से ज्यादा नहीं बांधना चाहिए, क्योंकि इतने दिन बाद उसका रंग उतरने लगता है.

कलावा हो जाता है अशुभ

कलावे का रंग उतर जाने के बाद उसे नहीं पहनना चाहिए. ऐसा कलावा अशुभ माना जाता है.

यहां दी गई तमाम जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story